कैसे शुरू करे S.S.C. - C.G.L. की तैयारी


English              हिंदी

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के निचले पदों पर भर्ती का अवसर प्रदान होता है। नाचले पद यांनी केंद्रीय सरकार के ग्रुप 'सी' अथवा ग्रुप 'बी' के अफसर। यह परीक्षा आमतौर पर एक बार फरवरी में आयोजित किया जाता है।

एसएससी परीक्षा के सवाल यूपीएससी की तुलना में आसान है और इसलिए यूपीएससी का अभ्यासक्रम  भी एसएससी के लिए अनुकूलित किया जा सकता है। फरवरी में परीक्षा का समय मतलब भारत का  आर्थिक सर्वेक्षण [वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नाही हुआ होता है] . इसीलिये पिचले साल के  आर्थिक सर्वेक्षण का प्रयोग किया जा शकता है पढाई के लिये  ।

S.S.C कि परीक्षा में योग्यता पारखने वाले सवाल जैसे कि तार्किक विचार, अंग्रेज़ी, मौखिक क्षमता इन पार जोर दिया जात है. उम्मीदवर को यह सुझाव दिया जात है कि व्ह खबर से नोट्स निकालए . इस वेब्सिते पार दिये गाये करंट अफेअर्स सेकशन को असाच से पाढे और बाकी सारे निम्नलिखित विषय भी पाढे.

कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी के लिए निम्नलिखित विषयों है:


Subject
Click below
General Aptitude link
History link
Geography link
Environment link
Science link
Polity link
Culture link
Current affairs India Yearbook and Economic survey
Economy link
Aptitude link


इसमें परीक्षा के तीन से चार स्थर हैं और उम्मीदवार प्रत्येक स्तर में सफलता प्राप्त करने पार हि अगले स्थर के लिए पात्र हो सक्त है । साक्षात्कार इन परीक्षाओं के लिए आयोजित नहीं किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों में भर्ती कर लिया जाता हैं।



Tier II Examination




Tier - III and Tier - IV Examination